पाली : ट्रैक्टर से कुचलकर की गई महिला की हत्या, अंतरजातीय विवाह करना बना कारण

By: Ankur Fri, 27 Aug 2021 10:57:55

पाली : ट्रैक्टर से कुचलकर की गई महिला की हत्या, अंतरजातीय विवाह करना बना कारण

जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलोड़ा में बुधवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं जहां ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या कर दी गई। इसके पीछे अंतरजातीय विवाह को कारण बताया गया हैं। हत्या पति के दो भाइयों, बहन समेत 5 लाेगाें ने मिलकर की। सूचना पर बागोड़ा पुलिस ने बुधवार देर रात को मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर भीनमाल वृत्ताधिकारी शंकर लाल व थानाधिकारी छतर सिंह देवड़ा ने भी मौका मुआयना किया।

जानकारी के अनुसार दरगाराम ने प्रकाश देवी उर्फ फाउड़ी मेघवाल (50) से लव मैरिज की थी। यह शादी पति दरगाराम के परिजनों को पसंद नहीं थी। उसी को लेकर आपस में अनबन कई वर्षों से चल रही थी। दोनों की शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी। अंतरजातीय विवाह होने के कारण युवक के परिवार वाले उससे रंजिश रखते थे। इसके चलते जमीन व संपत्ति को लेकर भी विवाद होने लगा। ऐसे में बुधवार रात को युवक के परिवार वालों ने उसके घर पर हमला कर दिया। वहीं ट्रैक्टर लोडर से टक्कर मारकर महिला की हत्या कर दी।

थानाधिकारी छतरसिंह देवड़ा ने बताया कि तिलोड़ा निवासी दरगाराम माली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि बुधवार रात को तिलोड़ा निवासी सगाभाई गवराराम, सांवलाराम, बहन सीता देवी, थानाराम माली निवासी तिलोड़ा व भीमाराम निवासी तिलोड़ा ने मिलकर उसके मकान पर हमला कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर लोडर से उसकी पत्नी प्रकाश देवी उर्फ फाउड़ी के टक्कर मारी व लोडर के नीचे दबा कर हत्या कर दी। बीच-बचाव के दौरान दरगाराम के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई।

ये भी पढ़े :

# UP में आज मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 30 लाख लोगों को लगेगा टीका; अब तक लगाई जा चुकी 6 करोड़ से ज्यादा डोज

# राजस्थान के हर तीसरे तृतीय श्रेणी शिक्षक ने तबादले के लिए जताई इच्छा, मिले 85 हजार से अधिक आवेदन

# भरतपुर : ट्रक की चपेट में आई PNB अफसरों की बाइक, दो की हुई मौत

# इटावा में बड़ा सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्राला की टक्कर में तीन की मौत, 30 यात्री घायल

# उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग में आ रही गड़बड़ी, 5 प्रतिशत से ज्यादा तेज चलते पाए गए मीटर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com